Pune news

मुझे जान का खतरा… राहुल ने पुणे की कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, सावरकर अपमान मामले में हैं आरोपी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी जान को खतरा होने की बात पुणे की जिला अदालत में कही. स्वतंत्रता सेनानी सावरकर अपमान मामले में पुणे जिला सत्र न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई चल रही थी. तभी राहुल गांधी के वकीलों ने कोर्ट में यह बड़ा दावा किया. बताया गया कि राहुल गांधी की जान को खतरा है. कुछ सांसदों की ओर से पहले ही राहुल गांधी को धमकी दी जा चुकी है. राहुल गांधी की तरफ से अपनी याचिका में कहा गया कि बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्‍हें धमकी दी थी. साथ ही कहा गया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी उन्‍हें देश का नंबर-1 आतंकी करार दिया था.
सुरक्षा पर निष्पक्ष सुनवाई की मांग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पुणे की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट में दावा किया है कि उन्हें जान का गंभीर खतरा है. राहुल गांधी के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया कि वह उनकी सुरक्षा और निष्पक्ष सुनवाई को लेकर “गंभीर आशंकाओं” पर न्यायिक संज्ञान ले. मामला पुणे के रहने वाले सत्या‍की सावरकर की ओर से दायर मानहानि याचिका से जुड़ा है. राहुल गांधी ने अदालत में कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों और हाल के राजनीतिक संघर्षों के कारण उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है. उन्होंने विशेष रूप से शिकायतकर्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहलू भी उनकी आशंका को गंभीर बनाता है.
केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप
राहुल गांधी की ओर से वकील मिलिंद पवार ने एक न्यायिक अर्ज़ी दाखिल की, जिसमें दो सार्वजनिक धमकियों का भी उल्लेख किया गया. पहली धमकी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान से जुड़ी है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को “देश का नंबर वन आतंकवादी” कहा था. दूसरी धमकी बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह के बयान से जुड़ी है. वकीलों ने दलील दी कि कुछ सांसद पहले ही राहुल गांधी को धमकी दे चुके हैं और मौजूदा दिल्ली की स्थिति को देखते हुए खतरा और बढ़ गया है. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि इन परिस्थितियों में मामले की सुनवाई के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और निष्पक्ष माहौल बनाया जाए.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1