बीएमसी चुनाव में पहला नतीजा आ गया है. धारावी से कांग्रेस की आशा काले जीत गई हैं. यहां पढ़िए VIP कैंडिडेट्स की फुल विनर लिस्ट…
शिंदे गुट के उम्मीदवार की उन्हीं के वार्ड में हुई हार
शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार को उसी वार्ड में हार मिली जहां एकनाथ शिंदे रहते हैं. पूर्व मेयर अशोक वैती को ठाकरे गुट के शाहजी खुपसे ने 667 वोटों से हराया
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम की जीत
मुंबई महानगरपालिका में बीजेपी को मिली जीत के बाद मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फोन पर अमित साटम से बातचीत कर मुंबई में पार्टी की शानदार जीत पर खुशी जताई.

