JDU, TDP, RLD… मोदी 3.0 कैबिनेट में किस पार्टी के कितने मंत्री? बन गया फॉर्मूला !

नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री के साथ-साथ मंत्रिमंडल के मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. एनडीए के सहयोगी दलों ने भी मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद की मांग की है. आइए, देखते हैं कि मोदी 3.0 कैबिनेट में किस-किस नेता को मंत्री पद मिल सकता है.

नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय नेताओं सहित 9,000 अतिथि शामिल होंगे. राष्ट्रपति रविवार की शाम को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस सहित अन्य देश के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. मोदी के तीसरी बार शपथ लेने से पहले मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले मंत्रियों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.

मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नेताओं की संभावित सूची सामने आयी है. इस सूची के अनुसार कई पूर्व मंत्रियों को भी नए कैबिनेट में जगह मिल रही है, तो सहयोगी दल टीडीपी, जदयू, आरएलडी, एलजेपी (रामविलास), टीडीपी, एनसीपी, आजसू, अपना दल सोनेलाल, जेडीयू और शिवसेना के नेताओं को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, बल्कि एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बना रही है. एनडीए के घटक दलों ने मंत्रिमंडल में शामिल होने पर सहमति दे दी है, लेकिन सहयोगी पार्टियों द्वारा मंत्री पद की भी मांग की है. इस बाबत सहयोगी पार्टियों की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक भी हुई है.

मोदी मंत्रिमंडल में बीजेपी के ये नेता बन सकते हैं मंत्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार नए मंत्रिमंडल में बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, डॉ महेश शर्मा, एसपी सिंह बघेल, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया, नित्यानंद राय, अर्जुनराम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजीव प्रताप रूड़ी, वीडी शर्मा, शिवराज सिंह चौहान को मंत्री बनाया जा सकता है. <

इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, रामवीर सिंह विधूड़ी/कमलजीत सहरावत, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत, भूपेन्द्र यादव, डॉ जितेन्द्र सिंह, वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी, शांतनु ठाकुर, जस्टिस अभिजीत गांगुली, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, विजयपाल तोमर, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, /इटेला राजेंद्र, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन, नारायण राणे, श्रीपद नाइक, डॉ भोला सिंह और अनूप बाल्मिकी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है.

इन सहयोगी दल के नेताओं को मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह

आरएलडी: जयंत चौधरी,

एलजेपी (रामविलास): चिराग पासवान, जेडीएसः कुमार स्वामी

टीडीपीः राम मोहन नायडू, के रविंद्र कुमार

एनसीपीः प्रफुल्ल पटेल

आजसूः चंद्र प्रकाश चौधरी

अपना दल सोनेलालः अनुप्रिया पटेल

जेडीयू: रामनाथ ठाकुर, दिलावर कामत, ललन सिंह

शिवसेनाः श्रीकांत शिंदे/प्रताप राव जाधव

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1