Chamber Of Trade And Industry

खतरे में लाखों नौकरियां! ट्रंप के टैरिफ को लेकर CTI ने PM मोदी को लिखा लेटर

US Tariff on India: चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि अमेरिका का भारत पर लगाया गया 50 परसेंट टैरिफ देश के कई बड़े उद्योगों को तबाह कर सकता है. इससे लाखों की तादात में भारतीयों की आजीविका को खतरे में पड़ सकती है.

अमेरिका में महंगे हो जाएंगे भारतीय सामान
CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा, 50 परसेंट अमेरिकी टैरिफ का भारत के टेक्सटाइल, लेदर, रत्न एवं आभूषण, ऑटो कॉम्पोनेंट, केमिकल, फार्मा, सीफूड इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी तमाम इंडस्ट्रीज पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने बताया कि बढ़े हुए टैरिफ के चलते अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान अन्य प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले 35 परसेंट तक महंगा हो जाएगा, जिससे खरीदार दूसरे देशों में बनी चीजों को प्राथमिकता देंगे.

एक्सपोर्ट पर पड़ेगा तगड़ा असर
CTI के मुताबिक, टैरिफ के इस कदर बढ़ने से 48 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा मूल्य के भारतीय निर्यात पर असर पड़ सकता है. इंजीनियरिंग गुड्स जैसे सेक्टर, जिनका पिछले साल 1.7 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था, पर भारी असर पड़ने की आशंका है. इसी तरह, 90,000 करोड़ रुपये के रत्न और आभूषण निर्यात और भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात पर भी गंभीर संकट मंडरा रहा है.

जिन उत्पादों पर पहले 10 परसेंट टैरिफ लगता था, अब उन पर 50 परसेंट टैरिफ लगेगा, जिससे अमेरिकी खरीदारों की लागत में भारी इजाफा होगा. पिछले साल 92,000 करोड़ रुपये मूल्य के दवा निर्यात को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. पहले जो दवाइयां अमेरिका में ड्यूटी फी थी, अब उनकी कीमत 50 परसेंट तक बढ़ जाएगी, जिससे भारतीय दवा कंपनियां वियतनाम जैसे दूसरे सप्लायर के मुकाबले घाटे में रहेंगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1