TMC TO START CAMPAIGN FROM VARANASI

Mamata Banerjee की BJP नेताओं को खुली धमकी – सेंट्रल फोर्स को जाने दो उसके बाद हाथ जोड़ोगे

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लगातार नए-नए बयान और ट्विस्ट दिख रहे हैं। अपनी रक्तचरित्र राजनीति के लिए मशहूर बंगाल का सियासी समर हर दिन बीतने के साथ और प्रचंड हो रहा है। आरोप-प्रत्यारोप के चरम पर पहुंचने के बीच CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नंदीग्राम (Nandigram) की जनसभा में BJP के लोगों को खुलेआम धमकी दी है। ममता ने कहा, ‘चुनाव के बाद केंद्र सरकार के भेजे गए सुरक्षाकर्मी तो वापस चले जाएंगे लेकिन हमारी सरकार बनी तो हम इनको देख लेंगे और तब BJP के लोग कहेंगे कि यहां कुछ और दिनों तक केंद्रीय सुरक्षा बलों को रहने दो। ताकि वो हमें बचा सकें।’

ममता बनर्जी ने कहा, इंच इंच की खबर रखती हूं. सेंट्रल पुलिस को जाने दो। हम ही रहेंगे यहां पर उसके बाद क्या होगा हाथ जोड़ोगे कि सेंट्रल पुलिस को कुछ और दिन छोड़ दो। ममता की सभी के दौरान जनता ने जोर जोर से बोला खेला होबे का नारा भी लगाया।

ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी गलती ये भी रही कि उनके नीचे कई गद्दार और मीरजाफर काम कर रहे थे। टीएमसी (TMC) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल शुवेंदु को लेकर उन्होंने कहा, ‘आज जिस अमित शाह को खुश करने की कोशिश कर रहे हो उसी से तुम्हे बड़ा झटका मिलेगा। तुमने मेरे लोगों के हाथ-पैर तोड़े हैं लेकिन ये गुंडागर्दी नंदीग्राम में नहीं चलेगी। ममता ने कहा, ‘अगर गुंडागर्दी है तो चलो पंगा लोगे? तुम्हारे पास कितने घर हैं? कोंटाई, हल्दिया, कोलघाट के अलावा कोलकाता में भी 40 घर हैं और मुझे बाहरी बता रहे हो।’

ममता ने ये भी कहा, ‘नंदीग्राम से चुनाव इसलिए लड़ रही हूं क्योंकि मेरे कैडर को धमकाया जा रहा है। जब उसने यहां की विधायकी से इस्तीफा दिया तभी मैने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। मैं CM हूं और वो मुझे बाहरी बता रहे हैं. उनके पास कितने घर हैं? कोंटाई, हल्दिया, कोलघाट के अलावा कोलकाता में भी 40 घर हैं। मैं नंदीग्राम से इसलिए भी चुनाव लड़ रही हूं क्योंकि ऐसा करके नंदीग्राम आंदोलन को एक बार फिर सम्मान देना चाहती हूं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1