Maharashtra Municipal Election

Maharashtra Municipal Election: BMC चुनाव से पहले राज ठाकरे को झटका,कोर्ट ने लिया यह फैसला

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव 2026 के मतदान में अब 24 घंटे का समय भी नहीं बचा है. इस बीच बॉम्बे हाई कोर्ट से राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मनसे ने निर्विरोध चुनाव के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जो अदालत ने लौटा दी है.

यह याचिका मनसे नेता अविनाश जाधव ने फाइल की थी. निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों के खिलाफ याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. मनसे नेता ने आरोप लगाया था कि पैसे और सत्ता के बल पर कई उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुनाव जीता.

67 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव के दौरान करीब 67 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. याचिका में मनसे ने आरोप लगाया कि नगर निगम चुनावों में कई प्रत्याशी बिना किसी विरोध के निर्वाचित घोषित कर दिए गए जिसमें ज्यादातर सत्ता पक्ष के ही हैं, जो चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है.

हाई कोर्ट से की थी सीधी जांच की मांग

राज ठाकरे की पार्टी ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया था कि इन निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों के मामलों की जांच हाई कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त जज से कराई जाए या फिर पूरी प्रक्रिया हाई कोर्ट की सीधी निगरानी में हो.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1