Maharashtra and Jharkhand Election Announcement: महाराष्ट्र और झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसका शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है और वो इसका ऐलान कभी भी कर सकता है। इस बीच सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की घोषणा इस हफ्ते हो सकती है।
महाराष्ट्र में कितने चरण में हो सकता है मतदान?
इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत में काफी उतार-चढ़ाव देखी जा रही है। अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बार सूबे का पारा हाई हो चुका है। इस बीच चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र में एक या दो चरण में मतदान कराया जा सकता है। हालांकि कहा ये भी गया है कि ज्यादा संभावना इस बात की एक ही चरण में चुनाव हो।
झारखंड में एक से तीन चरणों में मतदान संभावित
इसके अलावा दूसरे चुनावी राज्य झारखंड में भी इन दिनों काफी सियासी उठापटक देखने को मिली है। झारखंड में एक से तीन चरणों में संभावित मतदान है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखकर मतदान के चरण तय होंगे। फिलहाल सूबे में हेमंत सोरेन की सरकार है, भाजपा की निगाहें इस राज्य में वापसी करने पर होगी।
बता दें, हाल ही में हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की वापसी हुई है, तो वहीं 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है।

