फरार सौरभ और गौरव लूथरा को भारत वापस लाया गया है. उनकी फ्लाइट के लैंड करते ही गोवा पुलिस एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद रही. फ्लाइट से उतरते ही दोनों को गिरफ्तार किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.
थाईलैंड से दिल्ली लाए गए लूथरा ब्रदर्स
लूथरा भाइयों को 16 दिसंबर 2026 को थाईलैंड से दिल्ली लाया गया. वे इंडिगो की फ्लाइट 6E-1064 से भारत पहुंचे. उनकी वापसी को लेकर सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया के पूरे इंतजाम किए गए थे.
एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी, पहले मेडिकल
सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट से उतरते ही लूथरा भाइयों को हिरासत में ले लिया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों का पहले मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. इसके बाद उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए दिल्ली की पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा.

