Lalu Yadav Hospitalized: लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालू की तबीयत उस वक्त खराब हुई, जब वो एयरपोर्ट जा रहे थे।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता
दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। लालू को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार लालू की तबीयत उस वक्त बिगड़ी, जब वो एयरपोर्ट जा रहे थे। एयरपोर्ट जाते वक्त लालू का ब्लड प्रेशर लो हो गया। आनन फानन में लालू को एयरपोर्ट की बजाए सीधे पारस अस्पताल ले जाया गया।
पटना के पारस अस्पताल में लालू को कराया गया भर्ती
लालू प्रसाद को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आज शाम लालू दिल्ली आने वाले थे। लालू की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी पारस अस्पताल पहुंची।
आवास से निकलते ही लालू की तबीयत और ज्यादा बिगड़ी
लालू यादव को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली ले जाने की तैयारी थी। हालांकि जब वो एयरपोर्ट के लिए राबड़ी आवास से निकल, तो थोड़ी ही देर में लालू की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में लालू को पारस सीधे पारस ले जाया गया।

