आज बाढ की धरती गवाह बनी एक ऐसे जनसैलाब की को आगामी 14 नवम्बर को इतिहास रचेगा. और यह हम नहीं बल्कि निस्वार्थ भाव से साथ चल रहे समर्थकों ने जोश और उद्घोष करते हुए बताया.

पहले चरण के लिए चल रहे नामांकन का आज आखिरी दिन है और बीते 16 अक्टूबर को ही राजद ने कर्णवीर सिंह यादव का टिकट फाइनल किया था. बताते चलें कि कर्ण वीर सिंह यादव बाढ के लिए कोई नया नाम नहीं है. इन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ताल ठोकी थी और अपना दम दिखाया था. हालांकि तब जीत से महज कुछ कदम की दूरी पर ही रह गए थे. लेकिन समय बदला और आज का दिन बाढ ने देखा जब विशाल जनसमूह लगभग 30000 लोगों की भीड़ अपने पसंदीदा नेता को से आंखों पर बिठाए नामांकन करने ले गई.

गुलाब बाग स्थित राजधानी ढाबा से जनसैलाब ने मुख्य सड़क से गुरु कृपा होटल होते हुए मुख्य बाजार के रास्ते गंतव्य तक पहुंचे. जैसे जैसे काफिला चला भीड़ बढ़ती गई.

इतने विशाल जनसमूह को देखकर जनता का मूड भापना आसान हो गया और हो भी क्यों नहीं को व्यक्ति 2020 की हार के बाद भी जनसेवा में लगा रहा हो उसकी इस निस्वार्थ सेवा पर जनता का प्यार स्वाभाविक है.


