बांग्लादेश के इशारे पर हुआ था मुर्शिदाबाद में हिंसा? सुवेंदु अधिकारी के दावे से मची खलबली; राष्ट्रपति शासन की उठी मांग

Murshidabad Violence बंगाल विधानसभा (विस) में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में 2026 का विस चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराने की मांग की है। सुवेंदु ने हिंसा के पीछे बांग्लादेशी संगठन अंसारुल्ला बांग्ला जमात का हाथ बताते हुए आरोप लगाया कि बंगाल सरकार के मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने हिंसा भड़काने का काम किया। सुवेंदु ने कहा-बंगाल में जहां भी हिंदू अल्पसंख्यक हैं उन्हें मतदान करने से रोका जाता है।

Murshidabad Violencel भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा (विस) में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में 2026 का विस चुनाव राष्ट्रपति शासन में कराने की मांग की है। उन्होंने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में हिंदुओं की कम से कम 100 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति क्षतिग्रस्त होने का भी दावा किया है।

सुवेंदु ने हिंसा के पीछे बांग्लादेशी संगठन ‘अंसारुल्ला बांग्ला जमात’ का हाथ बताते हुए आरोप लगाया कि बंगाल सरकार के मंत्री सिद्दिकुल्लाह चौधरी ने हिंसा भड़काने का काम किया। सोमवार को विस भवन के गेट पर मीडिया से बातचीत में सुवेंदु ने कहा-‘बंगाल में जहां भी हिंदू अल्पसंख्यक हैं, उन्हें मतदान करने से रोका जाता है।

पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी के कैडर की तरह काम कर रही है। स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए अगला विस चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत होना चाहिए। केंद्रीय निर्वाचन आयोग को इसकी सिफारिश करने पर विचार करना चाहिए।

भीड़ उत्पात मचा रही थी, तब सरकार मूक दर्शक बनी रहीः सुवेंदु अधिकारी

सुवेंदु ने आगे कहा,’सुती, धुलियान, जंगीपुर व शमशेरगंज समेत मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में जारी हिंसा ने नागरिकों की सुरक्षा और शांति बहाल करने में राज्य सरकार की अक्षमता को उजागर किया है। जब भीड़ उत्पात मचा रही थी, तब सरकार मूक दर्शक बनी रही। जिहादी तत्वों ने संपत्ति लूटी व उन्हें क्षतिग्रस्त किया।

बांग्लादेश में भी ऐसा ही हुआ था। हम मुर्शिदाबाद में ‘अंसारुल्ला बांग्ला जमात’ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका मुकाबला करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।

वहीं भाजपा के राज्यसभा सदस्य शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद ईद-उल-फितर के मंच से बोलकर आई थीं कि वह बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक को लागू होने नहीं देंगी। मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं। मां-बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं। क्या बंगाल में पैदा होना गुनाह है?

मुस्लिमों की मुख्यमंत्री बन गई हैं ममता

भाजपा सांसद जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद के हालात को अशांत की कोशिश कर रही हैं। वह अब बंगाल की जगह सिर्फ मुस्लिमों की मुख्यमंत्री बन गई हैं। उन्हें अविलंब हटाना जरुरी है। वहीं भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता के शासनकाल में बंगाल गुंडों के हाथों में चला गया है और अराजकता की ओर बढ़ रहा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1