बादल फटने से बड़ा नुकसान हो गया है. आपदा में अभी तक 32 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 100 लोगों को अस्पताल में एडमिट करवाया जा रहा है।
बचाव कार्य में जुटे व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जवान
किश्तवाड़ के चिशोती गांव में बादल फटने के बाद सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स के जवान बचाव और राहत कार्यों के लिए तेज़ी से जुट गए हैं. इन जवानों की प्राथमिकता लोगों की जिंदगी बचाना और फंसे हुए लोगों की सहायता करना है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. ये जवान राहत सामग्री, मेडिकल टीम और बचाव उपकरण लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
