Ayodhya

राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश..कश्मीर का युवक हिरासत में, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

अयोध्या में राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक कश्मीर का शख्स यहां नमाज पढ़ रहा था. जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के एक्जिट गेट के बाहर ये युवक नमाज पढ़ रहा था. लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है. वहीं एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच जारी है.

शोपियां का रहने वाला है संदिग्ध
एक्जिट गेट के बाहर नमाज पढ़ने की सूचना के बाद वहां पर खलबली मच गई. पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पकड़े गए कश्मीरी मूल के युवक से पूछताछ जारी
है. जानकारी के मुताबिक डिटेन किया गया शख्स शोपियां का रहने वाला है और उसका नाम अबू अहमद शेख है. सूत्रों के मुताबिक मंदिर परिसर में तैनात वाचर ने संदिग्ध के बारे में सूचना दी थी.

खुफिया एजेंसियां, पुलिस और सीनियर अफसर सक्रिय
बताया ये भी जा रहा है कि सूचना के बाद सुरक्षा कर्मियों की ओर से उसे रोके जाने की कोशिश हुई लेकिन शख्स ने कथित तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. घटना की सूचना पर खुफिया एजेंसियां, स्थानीय पुलिस और सीनियर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हैं. फिलहाल उसके इरादे की गहनता से जांच की जा रही है.

युवक पर आरोप है कि वह दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में नमाज पढ़ रहा था. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी वहां क्यों आया था और उसका इरादा क्या था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1