राजस्थान के फलोदी में लोगों को सट्टा लगाने का शौक रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि इनका आंकलन हमेशा से सही साबित हुआ है. अब लोकसभा चुनाव में भी सटोरियों ने कांग्रेस और बीजेपी के भविष्य का आंकलन किया है.
भारत में सट्टा खेलना गैरकानूनी है. कई बार पुलिस इन सटोरियों को जेल की हवा खिलाती है. इसके बाद भी अक्सर सट्टा खेलने वाले गैंग पकड़े जाते हैं. भारत में अगर कोई बड़ा मैच होता है तो सट्टे का बाजार गर्म हो जाता है. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में सट्टेबाजी देखने को मिल रही है. सटोरियों ने कांग्रेस और बीजेपी के भविष्य का आंकलन कर दिया है. मामला राजस्थान के फलोदी का है. यहां के लोगों ने चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी कर डाली है. आइये आपको बताते हैं इन सटोरियों के मुताबिक़, चुनाव में कौन बाजी मारेगा?
राजस्थान के फलोदी के लोग सट्टा खेलने में एक्सपर्ट माने जाते हैं. यहां पर करोड़ों का सट्टा खेला जाता है. वर्ल्डकप या आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले बढ़ जाते हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में भी सटोरी काफी एक्टिव हो गए हैं. लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के भविष्य पर काफी पैसे दाव पर लगाए हैं. इनके मुताबिक़, इस बार के चुनाव में बीजेपी जीतेगी तो जरूर लेकिन चार सौ के पार नहीं जा पाएगी.
बीजेपी को इतनी सीटें
फलोदी के सटोरियों के मुताबिक़, बीजेपी को इस चुनाव में चार सौ सीटें नहीं मिलेगी. उनके मुताबिक़, बीजेपी को तीन सौ बीस सीट ही मिल पाएगी. लेकिन इतने चरणों के बाद अब बीजेपी के तीन सौ सीट पर सिमटने का आंकलन किया गया है. बात अगर कांग्रेस की करें, तो सटोरियों के मुताबिक़, चुनाव में कांग्रेस मात्र 60 से 63 सीट पर सिमट जाएगी. फलोदी के सटोरियों ने ये आंकलन प्रत्याशियों के नाम, चुनावी सभाओं में लोगों की भीड़ को को देखते हुए लगाया है.
करते हैं सटीक आंकलन
फलोदी के लोग सट्टेबाजी में एक्सपर्ट माने जाते हैं. इनकी सट्टेबाजी का आंकलन हमेशा से सही साबित होता है. पहले के समय में इनके बारे में ये कहा जाता था कि ये लोग आकाश देखकर ही बारिश का अंदाजा लगा लेते हैं. इनकी इस खासियत का पता मुंबई में चला और वहां से लोग क्रिकेट, चुनावों में लोगों से सट्टेबाजी करवाने लगे. इस तरह सट्टेबाजी के बाजार में फलोदी के लोगों का नाम होने लगा.
क्या है nvr24 का आकलन
हालांकि फलोदी के जानकार सिर्फ प्रत्याशी का आकलन भीड़ से करते हैँ लेकिन हमारी टीम ग्राउंड रियलिटी को जानने घर घर पहुँचती है और सटीक से सटीक विश्लेषण कर पति है.
हमारी टीम का आकलन है की फलोदी के लोग इस बात में तो ठीक हैँ की इस बार 400 पार नहीं कर पायेगी बीजेपी सरकार लेकिन सीटों का गणित 330 से 365 के बीच रहेगा. कांग्रेस फिर एक बार अपने साहियोगियों की बैसाखी के भरोसे पहुंचेगी 48 से 55 तक.

