देश में कोरोना संकट के बीच सीमा पार से लगातार आतंकी गतिविधियां जारी है। बीते रविवार की देर शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। इस बात की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के देवसर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। इस हमले की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया। जिसके बाद पूरा इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सेना के अधिकारियों की माने तो बीती रात मारे गए चार आतंकवादियों को मिलाकर अप्रैल में अब तक कुल 26 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। वहीं जनवरी से लेकर अबतक कुल 58 आतंकवादी मारे गए हैं। बता दें इस वक्त जहां भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है तो वहीं वो ये भी सुनिश्चित कर रहे है कि आतंकवादी गतिविधियां और उनकी संख्या देश में ना बढ़े, वहीं समय-समय पर सीमा पार से जारी आतंकियों के घुसपैठ को भा नाकाम कर रहे हैं। इस बाबत सेना के अधिकारियों की ओर से कहा गया कि, “सेना लगातार नियंत्रण रेखा के साथ सीमा के भीतर भी आक्रमक रुख अपनाए हुए है। घाटी में सर्च अभियान लगातार जारी है। जिससे कश्मीर घाटी में सुरक्षा की स्थिति और मजबूत हो सके।
