Indigo Flight Cancellation

Indigo Flight Cancellation: इंडिगो की 170 फ्लाइट्स रद्द, हैदराबाद, मुंबई और जयपुर समेत कई शहरों में यात्री परेशान

Indigo Flight Cancellation: इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर्स की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार की तरह आज भी फ्लाइट्स के कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर आज सुबह सात बजे तक जहां इंडिगो की 10 डिपार्चर फ्लाइट कैंसिल हुई हैं, वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट से कैंसिलेशन का आंकड़ा सुबह 7:30 बजे तक 70 पहुंच गया है. इसमें 35 एराइवल और 33 डिपार्चर फ्लाइट शामिल हैं. एविएशन सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो आज भी करीब 8% उड़ानें आज रद्द कर सकती है. आपको बता दें कि इंडिगो रोजाना लगभग 2200 से अधिक उड़ानें ऑपरेट करती है, इस लिहाज से आज के कैंसिलेशन का अंकड़ा 170 से 200 के बीच रह सकता है. लिहाजा, आपके लिए सलाह यही है कि यदि आपने भी इंडिगो एयरलाइंस से अपनी फ्लाइट बुक कराई है, तो उसका स्‍टेटस जरूर चेक कर लें.


इंडिगो की हैदराबाद जा रही फ्लाइट को मिली धमकी, अहमदाबाद डाइवर्ट
इंडिगो की फ्लाइट को एक बार फिर बम की धमकी मिली है. इंडिगो की यह फ्लाइट मदीना से हैदराबाद आ रही थी. यह फ्लाइट अपना सफर पूरा करती, इससे पहले एयरलाइन कॉल सेंटर को फ्लाइट में बम से जुड़ा ईमेल मिला.इसके बाद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी एजेंसीज को इस बाबत जानकारी दी गई. एहतियातन फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है. अहमदाबाद में फ्लाइट, उसमें मौजूद पैसेंजर और सामान की जांच की जाएगी.

इंडिगो ने कैंसिल की 272 फ्लाइट्स, जानें किस एयरपोर्ट से हैं कितनी
सिर्फ 4 नवंबर की बात करें तो दोपहर 12 बजे तक इंडिगो करीब 272 फ्लाइट कैंसिल कर चुकी है. इनमें सबसे ज्‍यादा मुंबई एयरपोर्ट से 85 फ्लाइट्स हैं. इसके अलावा, दिल्‍ली एयरपेार्ट से 50, हैदराबाद से 64 और बेंगलुरु से 73 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं. यह आंकला दोपहर 11 बजे तक का है. अभी पूरा दिन बाकी है, लिहाजा कैंसिलेशन्‍स का यह नंबर गुना बढ़ सकता है.
बेंगलुरु एयरपोर्ट से कैसिंल हुई इंडिगो की 73 फ्लाइट्स
इंडिगो फ्लाइट कैंसिल न्यूज़ लाइव: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी इंडिगो फ्लाइट्स के कैंसिलेशन का व्‍यापक असर देखा जा रहा है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुबह से अ‍भी तक करीब 73 इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है. इसमें एराइवल की 41 और डिपार्चर की 32 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं. उल्‍लेखनीय है कि बेंगलुरु की तरह दिल्‍ली से अब तक 33 और मुंबई से 85 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1