रमज़ान के महीने के पूरे होने के बाद सोमवार को देशभर में ईद-उल-फितर (Eid ul Fitr) का त्योहार मनाया जाएगा। आज ईद का चांद दिखाई दे गया है। इस बात की घोषणा करते हुए दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि ईद का चांद दिखाई दे गया है, पूरे देश में 25 मई को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी। हालांकि, इस बार कोरोना संकट को देखते हुए भाईचारे के इस त्योहार को लोग अपने अपने घरों में रहने की ही अपील की गई है। आपको बता दें केरल और जम्मू-कश्मीर में बीते शनिवार को ही ईद के चांद का दीदार हो गया था, इसलिए इन दोनों ही राज्यों में रविवार को ही ईद मनाई गई। वहीं अरब, यूएई समेत अन्य सभी खाड़ी देशों में 30 रोज़े पूरे होने के बाद चांद देखकर 24 मई यानी रविवार को ईद मनाई गई। वहीं भारत में 24 मई को ईद का चांद दिखाई दिया है। इसलिए देशभर में 25 मई यानी सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा।
