INDIA Bloc Meeting

सात अगस्त को दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की बैठक, उद्धव ठाकरे होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा?

INDIA Bloc Meeting: 7 अगस्त को दिल्ली में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक को लेकर राज्यसभा सांसद व शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने जानकारी दी है.

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रूप से सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया है, जिसमें उद्धव ठाकरे का नाम भी शामिल हैं.

बैठक से पहले की तैयारी और नेताओं से मुलाकात
संजय राउत ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी है. एएनआई के मुताबिक संजय राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे 6 अगस्त की शाम दिल्ली पहुंचेंगे. 8 अगस्त तक दिल्ली में रुकने का कार्यक्रम रहेगा. इसके बाद वे संसद भवन स्थित नए पार्टी कार्यालय का दौरा भी करेंगे, साथ ही अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.

संजय राउत ने बताया- इन मुद्दों पर होगी चर्चा
संजय राउत ने कहा कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा, “बहुत सी बातें हैं… सबसे बड़ा मुद्दा SIR (Special Intensive Revision) है, फिर ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप का टैरिफ, देश की वर्तमान स्थिति, ये सभी एजेंडा में शामिल होंगे.” उनका मानना है कि जब इतने बड़े नेता एक साथ दिल्ली में होंगे, तो ये विषय व्यापक रूप से उठाए जाएंगे.

राउत ने यह भी कहा कि दिल्ली में बहुत से ऐसे नेता मौजूद हैं, जिनका बार-बार आना नहीं होता, इसलिए जब सभी एक जगह होते हैं, तो गंभीर और रणनीतिक बातचीत के लिए यह बेहतरीन मौका होता है. INDIA ब्लॉक की इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1