भारत और यूनाइटेड किंगडम ने गुरुवार को एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूके यात्रा के दौरान हुआ.
मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से चेकर्स में मुलाकात की, जो लंदन से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक ग्रामीण निवास है.
FTA से खुलेगा आर्थिक विकास और रोजगार का नया रास्ता
इस समझौते को भारत-यूके के बीच आर्थिक विकास और रोजगार के नए अवसरों की कुंजी माना जा रहा है. यह खास तौर पर भारत के युवाओं के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने के अवसर बढ़ेंगे.
सेवाओं के क्षेत्र को मिलेगा सीधा लाभ
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह समझौता सूचना प्रौद्योगिकी (IT), IT-सेवाएं, वित्तीय सेवाएं, प्रोफेशनल सेवाएं (जैसे मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, आर्किटेक्चर और इंजीनियरिंग), और शिक्षा से जुड़ी सेवाओं को सीधा लाभ देगा.
भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंच
इस समझौते के तहत भारत के श्रम-प्रधान निर्यात क्षेत्रों जैसे कपड़ा, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, रत्न और आभूषण, तथा खेल सामग्री को ब्रिटेन के बाजार में ड्यूटी-फ्री पहुंच मिलेगी.
वर्तमान में ब्रिटेन हर साल ऐसे उत्पादों का 23 अरब डॉलर से अधिक का आयात करता है, जिससे भारत के उत्पादन और रोजगार में बड़ा इजाफा हो सकता है.

