4.5 ओवर: नंद्रे बर्गर द्वारा डाले गए 5वें ओवर की शुरुआत रोहित शर्मा ने लगातार 3 चौकों के साथ की थी, लेकिन बर्गर की अच्छी वापसी. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा के रूप में बड़ा विकेट लिया. ऑफ स्टंप से बाहर जाती इस गेंद को रोहित ने डिफेन्स करना चाहा, लेकिन बल्ले का हल्का किनारा लेकर गेंद विकेट कीपर के हाथों में गई. रोहित 8 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट. तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं.
भारत का स्कोर- 40/1 (5 ओवर)
विराट कोहली- 0* (1)
यशस्वी जायसवाल- 21* (13)
IND vs SA 2nd ODI Live Score: लुंगी एनगीडी का 10 गेंदों का ओवर
नंद्रे बर्गर के पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 2 चौके मारे, एक चौका वाइड से आया. पहले ओवर में कुल 14 रन बने. दूसरा ओवर लुंगी एनगीडी ने डाला, जिसकी शुरुआत ही उन्होंने लगातार 3 वाइड से की, इस ओवर में उन्होंने कुल 4 गेंदें डाली यानी ये ओवर 10 गेंदों में पूरा हुआ.
भारत का स्कोर- 22/0 (2 ओवर)
रोहित शर्मा- 1* (2)
यशस्वी जायसवाल- 11* (10)

