महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के नतीजे सामने आने लगे हैं. राज्य में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है. बीएमसी पर 20 साल से काबिज उद्धव ठाकरे का गढ़ ढह गया है. अब यहां बीजेपी का मेयर बनना तय है. मुंबई में बीजेपी और एकनाथ शिंदे ने मिलकर चुनाव लड़ा था. अब यहां पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर गृहमंत्री अमित शाह ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, महाराष्ट नगर निगम चुनावों में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की बड़ी सफलता से एक बात साफ हो गई है कि आज देश के कोने-कोने को लोगों का भरोसा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की विकास नीति पर है. यह ऐतिहासिक सफलता महाराष्ट्र में महायुति सरकार द्वारा किए गए विकास और भलाई के काम पर लोगो की मंजूरी की मोहर है.
महाराष्ट्रातील महानगरपालिका निवडणुकीत भाजपा-शिवसेना युतीला मिळालेलं प्रचंड यश एक गोष्ट स्पष्ट करते – ती म्हणजे आज देशातल्या काना-कोपऱ्यातील जनतेचा विश्वास फक्त आणि फक्त पंतप्रधान श्री. @narendramodi जींच्या नेतृत्वातील NDA सरकारच्या विकासाच्या धोरणावरच आहे.
उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि इस बड़े समर्थन के लिए महाराष्ट्र के लोगों को दिल से बधाई. मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बीजेपी महाराष्ट्र अध्यक्ष रवि चव्हाण और सभी बीजेपी-शिवसेना कार्यकर्तचाओं को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई.

