हिमाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दिन मंडी जिला के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है. आज सुबह कॉलेज प्रबंधन को जब यह धमकी मिली तो उसके बाद प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस और प्रशासन की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल को खाली करवाकर पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी है. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और कॉलेज व अस्पताल परिसर में जांच शुरू कर दी गई है. धमकी वाले ईमेल में लिखा गया है कि मेडिकल कॉलेज में तीन बम रखे गए हैं और सभी को बाहर निकालो.
डीएसपी हेडक्वार्टर दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर सारे परिसर की जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा के लिहाज से परिसर को खाली करवाया गया है. उधर, चंबा मेडिकल कॉलेज को भी बंब से उडाने की धमकी दी गई है और वहां पर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
अस्पताल को खाली करवाकर पूरे परिसर की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश सचिवालय, हाइकोर्ट, डीसी मंडी के ऑफिस सहित प्रदेश के कई प्रमुख सरकारी संस्थानों को बम से उड़ाने की इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. सभी जगहों पर एहतिआत के तौर पर प्रशासन द्वारा पूरी जांच पड़ताल करवाई गई और बाद में कुछ भी नहीं मिला था. अभी तक इस व्यक्ति या गिरोह को नहीं पड़का जा सका है जो इस तरह की ईमेल भेजकर धमकियां दे रहा है. अहम बात है कि छह माह के बीच ऐसी धमकियां मिलने के बाद भी हिमाचल प्रदेश पुलिस खाली हाथ है और अब तक कुछ पता नहीं लगा पाई है.