Rahul Gandhi

“वायु प्रदूषण पर सरकार प्लान बनाए”… लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चर्चा की मांग

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायु प्रदूषण को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि देश के ज़्यादातर बड़े शहर जहरीली हवा की चादर में जी रहे हैं. लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारी हो रही है, उनका भविष्य खतरे में है. उन्होंने (Rahul Gandhi) यह भी कहा कि प्रदूषण से कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं और बुज़ुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

सहयोग की अपील
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यह ऐसा मुद्दा है जिस पर सरकार और विपक्ष दोनों सहमत हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि चर्चा का तरीका बदलना चाहिए. इसमें यह न देखा जाए कि किसने क्या नहीं किया बल्कि यह देखा जाए कि भविष्य में भारत के लोगों के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि दोषारोपण छोड़कर हमें मिलकर समाधान की दिशा में काम करना चाहिए.

“लोगों के भविष्य की हो बात”
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यह एक दिलचस्प प्रयोग होगा कि हम इस मुद्दे पर असहमति छोड़कर सिर्फ भारत के लोगों के भविष्य की बात करें. उन्होंने जोर दिया कि वायु प्रदूषण पर ठोस कार्यवाही के चरण तय करना जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके.

सरकार का जवाब
इस पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार पहले दिन से ही साफ कर चुकी है कि सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि सरकार मुख्य विपक्षी पार्टी और सभी सदस्यों के सुझावों को साथ लेकर समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. रिजिजू ने आश्वासन दिया कि अलग-अलग कानूनों और नियमों के तहत इस चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1