कसौटी के लिए अब नयी कोमोलिका की तलाश पूरी हो गयी है, अब जल्द ही एक्ट्रेस आमना शरीफ, कोमोलिका का किरदार अदा करती नजर आएंगी। आमना ने शो के लिए शूटिंग भी शुरु कर दी है। ‘कसौटी जिंदगी की- 2’ के सेट से आमना शरीफ की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
पार्थ समथान (Parth Samthaan) और एरिका फर्नांडीस (Erica Fernandes) स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कोमोलिका यानी आमना शरीफ (Aamna Sharif) की सर्जरी हो चुकी है, जिसकी वजह से उसका चेहरा बदल गया है। हालांकि शो में अभी मेकर्स ने आमना का पूरा चेहरा नहीं रीवील नहीं किया है… तो अब जल्द ही ऑडियंस नई कोमोलिका का तड़का देखने के लिए तैयार है।