दो घंटे चला ऑपरेशन, 4 बदमाश अरेस्ट; पटना में लाइव एनकाउंटर की कहानी

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर जारी है. पटना एसटीएफ ने बदमाशों की घेराबंदी की है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. चार अपराधी एक घर में घुसे हुए हैं.

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर जारी है. पटना एसटीएफ ने एक मकान के अंदर बैठे बदमाशों की घेराबंदी कर ली है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित इस मकान में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. राम लखन पथ पर इस मकान के अंदर चार अपराधी छिपे हैं और अंदर से ही फायरिंग कर रहे हैं. पुलिस ने पूरे घर और इलाके को घेर लिया है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी.

हालात को देखते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को एक कमरे के अंदर घेर लिया है. सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद पहुंच गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस ने इस मकान के पास में ही स्थित एक स्कूल में सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन छुट्टी कर दी गई है.

चार थानों की पुलिस पहुंची

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक कंकरबाग थाना पुलिस के अलावा तीन अन्य थानों से भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया है. पुलिस के मुताबिक अंदर से हो रही फायरिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या चार हो सकती है. पुलिस के मुताबिक बदमाश दीवार की आड़ लेकर फायरिंग कर रहे हैं. वहीं पुलिस टीमें भी अपना बचाव करते हुए लगातार बदमाशों के करीब पहुंचने की कोशिश कर रही है.

एसटीएफ के कमांडो पहुंचे

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मौके पर एसटीएफ ने अपने स्पेशल कमांडो दस्ते को भी बुला लिया है. यह कमांडो दस्ता ने इस मकान की घेराबंदी शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चार मंजिल के इस मकान में ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं. वहीं सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर लोग रहते हैं. पुलिस ने फिलहाल इस मकान में रह रहे लोगों को बाहर निकाल लिया है.

उपेंद्र सिंह का है मकान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस मकान में बदमाश घुसे हैं, वह उपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का है. पुलिस के मुताबिक चारो बदमाश डकैती के इरादे से इस मकान में घुसे थे, लेकिन समय रहते लोग अलर्ट हो गए और इन बदमाशों को मकान के अंदर ही घेर लिया गया है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1