Election Commission

यूपी में एक करोड़ 4 लाख वोटर्स को नोटिस भेजेगा निर्वाचन आयोग

उत्तर प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ड्राफ्ट रोल जारी किया गया है. अब राज्य निर्वाचन आयोग 1 करोड़ 4 लाख मतदाताओं को नोटिस भेजने की तैयारी में है.

राज्य निर्वाचन आयोग प्रमुख नवदीप रिणवा ने कहा कि 6 जनवरी से नोटिस चरण शुरू हो रहा है. ऐसे मतदाता जिनकी एसआईआर के दौरान मैपिंग नहीं हुई है. जिस भी मतदाता का एसआईआर में फॉर्म साइन होकर मिला उन्हीं के लिए मैपिंग शब्द है.

जिस भी मतदाता का एसआईआर में फॉर्म साइन होकर मिला उन्हीं के लिए मैपिंग शब्द है.हमारा लगभग 91 फीसदी से अधिक मैपिंग यूपी में हो गई. जिसमें 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 मतदाता शामिल हैं. 8 फीसदी के करीब मैपिंग नहीं हुई है. इनकी संख्या 1 करोड़ 4 लाख के आसपास है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अब राज्य में 15030 बूथ बढ़ गए हैं. हर बूथ पर 1200 के करीब मतदाता हैं. 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 फॉर्म साइन हो कर आए. 46.23 लाख मतदाता मृतक हैं. स्थानांतरित या छूट हुए मतदाता 2.17 करोड़ हैं. एक से अधिक स्थानों पर 25.47 लाख मतदाता मिले.

UP SIR में कितनों के नाम वापस नहीं आए?
रिणवा ने कहा कि 2.89 करोड़ नाम वापस नहीं आए हैं. दावा एवं आपत्ति आज से 6 फरवरी तक होगी. इन आपत्तियों का निस्तारण – 27 फरवरी तक होगा. वहीं अंतिम मतदाता सूची – 6 मार्च को जारी होगी.

उन्होंने कहा कि जिनका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में है उन्हें फॉर्म 6 नहीं भरना और जिनका नहीं है उन्हें फॉर्म भरना है. शिफ्टिंग के लिए फॉर्म 8 भर सकते हैं. रिणवा ने बताया कि ECINET मोबाइल एप्लीकेशन है, इससे फोन से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1