Dharali Cloudburst : धराली में बादल फटने से मची तबाही, अब तक इतने लोगों की मौत, 50 लापता; PM मोदी- शाह रेस्क्यू ऑपरेशन पर रखे हैं नजर

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई.

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को खीर गंगा नदी के कैचमेंट क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इस भीषण आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लगभग 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बादल फटने के कारण गांव में अचानक भूस्खलन और तेज फ्लैश फ्लड आया, जिसने कई घरों को बहा दिया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों से एक उग्र जलधारा तेजी से गांव की ओर बह रही है और लोग दहशत में चीख-पुकार कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात
धराली के हादसे को लेकर पीएम मोदी ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की है. उन्होंने X पर लिखा- उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने दी तुरंत कार्रवाई की आदेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस आपदा को गंभीर मानते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. इसके बाद शाह ने ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि,”धराली (उत्तरकाशी) में अचानक आई बाढ़ के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और घटना की जानकारी ली. पास में ही तैनात ITBP की तीन टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है और NDRF की चार टीमें भी शीघ्र राहत कार्य के लिए रवाना की गई हैं.

पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की
उत्तरकाशी पुलिस ने तबाही की तस्वीरें साझा करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. पुलिस ने कहा, “इस घटना को देखते हुए सभी लोग, विशेषकर बच्चे और पशु, नदी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.” राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी हालात पर करीबी नजर रखी है और प्रभावितों को जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन के अनुसार एनडीआरएफ और राज्य आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर तैनात हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1