दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि मोहिबुल्ला नदवी, रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद जो पार्लियामेंट्री गली की मस्जिद के इमाम हैं. वह भी मौके पर मौजूद थे. उनपर भीड़ को उकसाने का आरोप लगा है. पुलिस जल्द सपा सांसद से पूछताछ करेगी.
दिल्ली में हुए पथराव मामले में कई उपद्रवियों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने कुछ नामजद आरोपियों की जानकारी दी है, जिनमें आदिल कासिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरीब, उजैफ, आजिम और इरफान शामिल हैं. इसके अलावा, अदनान और समीर का भी नाम आया है. बताया गया है कि अदनान और समीर ने वीडियो, ऑडियो नोट्स वॉट्सएप पर वायरल कर लोगों को उकसाया था.

