दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजेपी की ओर से संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। संकल्प पत्र दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली बीजेपी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर जारी करेंगे। सूत्रों की माने तो इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, भाजपा उपाध्यक्ष और दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक और राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी मौजूद रहेंगे। साथ ही खबर है कि सांसद मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, हंसराज हंस, गौतम गंभीर समेत प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें दिल्ली में चुनाव एक ही चरण में होगा, जिसके तहत 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, और 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
