कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में चीन और पाकिस्तान को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पनाह दी और चीन ने पाकिस्तान को पनाह दी। चीन ने अंडमान और निकोबार तक जहाज भेजने शुरू कर दिए हैं। हम अपनी आवाज में एक आक्रामकता रखते हैं जब यह पाकिस्तान की बात आती है, तो हम चीन के प्रति नरम क्यों हैं?
लोकसभा में चीन-पाकिस्तान को लेकर अधीर रंजन के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए DEFENCE MINISTER राजनाथ सिंह ने कहा है कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहूंगा कि हमारी सेना सतर्क है और हमारी सीमाओं की रक्षा कर रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच कोई वास्तविक रूप से सहमत लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) नहीं है। LAC की अलग-अलग धारणाओं के कारण, कभी-कभी घटनाएं घटती हैं, मैं इसे स्वीकार करता हूं। कभी-कभी चीनी सेना यहां प्रवेश करती है और कभी-कभी हमारे लोग वहां जाते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता को सुनिश्चित करने के लिए चीन की सीमा पर सड़क, सुरंग, रेलवे लाइन और हवाई क्षेत्र जैसे बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है।