JAMMU KASHMIR NEWS

वैष्णो देवी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या हुई 32, फिर लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी

Katra Landslide : 28-29 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/गरज के साथ बौछारें हो सकती हैं. वहीं, 30 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक जम्मू डिवीजन में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें होने की संभावना है. इसके अलावा, 2 से 5 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश/गरज के साथ बौछार का अनुमान लगाया गया है.
जम्मू संभाग में मौसम की चेतावनी
पिछले 24 घंटे में जम्मू संभाग के कुछ स्टेशनों पर अत्यधिक भारी वर्षा और दक्षिण कश्मीर में भारी वर्षा हुई है. आज के लिए मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि दिन में जम्मू संभाग और दक्षिण और मध्य कश्मीर के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे.
Katra Landslide: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एडवाइजरी जारी
● कई संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने आदि की आशंका जताई गई है.
● जल निकायों/नालों/नदी तटबंधों/ढीली संरचनाओं आदि से दूर रहने की अपील की गई है.
● जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों और दक्षिण कश्मीर के निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की आशंका है.
● सभी लोगों को सतर्क और हर जानकारी से अपडेट रहने की सलाह दी गई है.

महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया प्रोटेस्ट
महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने जम्मू कश्मीर में मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपना प्रोटेस्ट रद्द करने का फैसला लिया है. पीडीपी के सभी जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि बाढ़ और बादल फटने की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए तय किया गया शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन रद्द किया जा रहा है. यह प्रदर्शन देश भर की जेलों में बंद जम्मू-कश्मीर के कैदियों को वापस लाने को लेकर था.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1