CP Radhakrishnan Oath Highlights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी. अमित शाह ने कहा कि राधाकृष्णन का व्यापक ज्ञान और अनुभव भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाएगा और जनता की सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा. राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद की शपथ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण के बाद राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
