भारत में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, केरल, यूपी, बिहार जैसे राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. नए वेरिएंट जैसे LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सामने आए हैं, लेकिन ज़्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं. राज्य सरकारों का कहना है कि लोग घबराएं नहीं. लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं.
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. देश में अभी तक 1000 से ज्यादा मामले मिले हैं. इसमें केरल में 430, महाराष्ट्र में 210, दिल्ली में 104, कर्नाटक में 100 और महाराष्ट्र में 66 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 3, केरल में 2 और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वो LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं.
सबसे पहले बात करते हैं महाराष्ट्र की. राज्य में जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें अधिकांश मरीजों में केवल हल्के लक्षण पाए जा रहे हैं. सभी संक्रमितों का इलाज चल रहा है. राज्य में ILI (इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण) और SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के अंतर्गत सर्वेक्षण जारी है. इस सर्वेक्षण के अंतर्गत लक्षण दिखने वाले मरीजों की कोविड जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र में कहां-कितने मामले?
जनवरी 2025 से अब तक कुल 8,282 कोविड जांच की गई हैं, जिनमें से 435 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. आज तक 106 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 325 मरीज अभी भी सक्रिय हैं. 27 मई को राज्य में कुल 66 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनका जिलेवार विवरण इस प्रकार है-
मुंबई: 31
पुणे: 18
ठाणे: 7
नवी मुंबई: 4
पनवेल: 3
सांगली: 1
नागपुर: 2
मई में 310 मामले सामने आए
मुंबई में जनवरी से अब तक कुल 316 कोविड मरीज दर्ज किए गए हैं, जिनमें से मई महीने में सर्वाधिक 310 मामले सामने आए हैं. इसमें जनवरी में 1, फरवरी में 1, मार्च में 0, अप्रैल में 4 और मई में 310 मामले दर्ज किए गए. अब तक पाए गए सभी कोविड मरीजों में बीमारी के लक्षण बेहद सामान्य हैं. जनवरी 2025 से अब तक कोविड के कारण 4 मरीजों की मृत्यु हुई है, जिन सभी को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं.
एक मरीज को नेफ्रोटिक सिंड्रोम और हाइपोकैल्सीमिक दौरे थे. दूसरे को कैंसर था. तीसरे मरीज को ब्रेन स्ट्रोक और मिर्गी के दौरे आते थे. चौथे मरीज को डायबिटिक कीटोएसिडोसिस और निम्न श्वसन तंत्र संक्रमण (LRTI) था.
नोएडा में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने
बात करें उत्तर प्रदेश की तो नोएडा में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने हैं. अब कुल 10 मामले आए हैं. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीज की एक मौत रिपोर्ट हुई है. जयपुर के SMS हॉस्पिटल में 9 मई को एक अज्ञात मरीज को अर्द्धबेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन क्षेत्र से लाया गया था. 25 मई को उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम से पहले ज़ब मृतक का कोविड सैंपल लिया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मिले
मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. गोवा से लौटी 72 वर्षीय महिला समेत दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों संक्रमितों में गंभीर लक्षण नहीं हैं. इंदौर जिले में पिछले तीन दिनों में 4 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जनवरी से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल 11 मरीज मिले हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
बिहार में एक डॉक्टर समेत 2 लोग कोरोना संक्रमित
बिहार में एक डॉक्टर समेत 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि पटना में 31 साल एक व्यक्ति के कोविड से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जो अभी तक बिहार का पहला मामला है. संक्रमित व्यक्ति ने राज्य से बाहर की यात्रा नहीं की है. संक्रमण का स्तर बहुत हल्का है. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एम्स पटना के एक डॉक्टर के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

