भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए बीती गुरुवार की रात पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने लोगों से 22 मार्च यानी आने वाली रविवार की को जनता कर्फ्यू में सहभागी बनने की अपील की थी जिसमें रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी गई थी। पीएम मोदी की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने भी 22 मार्च को पूरे देश में ट्रेनबंदी करने की घोषणा की है यानी 22 मार्च को पूरे भारत की सभी ट्रेने कैंसिल रहेंगी। रेल मंत्रालय की ओर से की गई घोषणा के मुताबित 21-22 मार्च को आधी रात 12 बजे से लेकर 22 मार्च को रात 10 बजे तक सारी ट्रेने रद्द रहेंगी। इस तरह से पूरे 22 घंटे ट्रेनों की अवाजाही बाधित रहेंगी, इस बीच जो ट्रेने अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना हो चुकी होंगी उन ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। वहीं एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी रविवार सुबह 4 बजे से ही रोक दिया जाएगा। वहीं कितनी ट्रेने रविवार को कैंसिल रहेंगी इसकी जानकारी रेल विभाग की ओर से आज जारी किया जाएगा।
