महाराष्ट्र में फिर से कोरोना ने रफ़्तार पकड़ ली है । एक दिन में ही संक्रमण की रफ्तार में 250% का इजाफा देखने को मिला है। शनिवार को राज्य में 10,216 लोग संक्रमित पाए गए। 5 महीने बाद पहली बार है, जब एक दिन के अंदर 10,000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। इसके पहले 17 अक्टूबर को 10,259 लोग पॉजिटिव मिले थे ।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 6,467 लोग रिकवर हुए और 53 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 21 लाख 98 हजार 399 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 20 लाख 55 हजार 951 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52 हजार 393 मरीजों की मौत हो गई। 88 हजार 838 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है ।
अब तक 240 लोग नए स्ट्रेन से संक्रमित
देशभर में कोरोनावायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अब तक 240 मरीजों की पहचान हुई है जिनमें कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। ये नया स्ट्रेन बेहद खतरनाक और तेजी से फैलने वाला है। UK, ब्राजील और अमेरिका इस मुसीबत का सामना कर रहे है ।