Corona लॉकडाउन के बाद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटा दी जाए और…. अंतरराष्ट्रीय रेल संघ

ट्रेन में यात्रियों की संख्या घटा दी जाए, यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच करें, चिकित्सक और PPE किट की व्यवस्था करें और टिकट जांच के दौरान दूरी बरती जाए। Coronavirus महामारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय रेल संघ (यूआईसी) ने एक रिपोर्ट में संक्रमण को रोकने के संबंध में इस तरह के कुछ सुझाव दिए हैं।

रेलवे हितधारकों के लिए दिशानिर्देश शीर्षक वाली रिपोर्ट महामारी के दौरान पैदा हालात के हिसाब से अपडेट की जाएगी। रिपोर्ट में ऐसे बेहतर तौर-तरीकों को साझा किया गया है जिसे UIC के सदस्य अमल करते हैं। UIC के सदस्यों में भारत के अलावा ऑस्ट्रिया, बुल्गारिया, कनाडा, चीन,डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, ईरान, इजरायल, इटली, जापान, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्लोवाकिया, स्लोवानिया, दक्षिण कोरिया, स्पेन और अमेरिका आदि देश हैं । लॉकडाउन से निकलने के लिए अपनी रणनीति पर काम कर रही भारतीय रेलवे उन कदमों पर गौर कर रही हैजो महामारी के दौरान दुनिया में उठाए गए हैं। Coronavirus के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद रेलवे की यात्री सेवा 25 मार्च से ही ठप है ।

UIC ने संक्रमण रोकने के लिए रेलवे को कई सुझाव दिए हैं जैसे कि पत्रिकाएं, कंबल, चादर, तकिया, हेडफोन आदि कोच से हटा दें। रात में चलने वाली ट्रेनों में हर यात्रा के बाद कंबल बदल दें। रिपोर्ट में कहा गया है कि सफर की शुरुआत के पहले जांच करें कि ट्रेन के सारे कर्मचारी स्वस्थ हैं। उनके शरीर के तापमान को भी देखा जाए। ग्लव्स पहनकर ही किसी भी सामान को छूएं।

संक्रमण रोकने के लिए दक्षिण कोरिया में कई कदम उठाए गए हैं जैसे कि खिड़की के तरफ की सीट आवंटित की जा रही है। स्पेन की रेल सेवा केवल एक तिहाई सीटें ही ट्रेन में उपलब्ध करा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1