TMC को वोट देने से अच्छा है कि BJP को दें… ममता के विरोध में ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता अधीर रंजन

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी मानें जाने वाले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी को वोट देने से बेहतर है कि बीजेपी को वोट दे दें.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बहरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट का चुनाव जीतना जरूरी है. यदि कांग्रेस और लेफ्ट चुनाव नहीं जीते, तो भारत की धर्मनिरपेक्षता को नुकसान होगा. जंगीपुर लोकसभा सीट पर वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार मुर्तुजा हुसैन के समर्थन में लालगोला चुनावी सभा में अधीर चौधरी ने कहा कि तृणमूल को वोट देने की जगह भाजपा को वोट देना बेहतर है. तृणमूल को वोट देने की तुलना में भाजपा को वोट देना कहीं बेहतर है. इसलिए तृणमूल को नहीं, भाजपा को नहीं, हर वक्त सुख-दुख का भरोसा बोकुल (मुर्तुजा हुसैन) हमेशा आपके साथ रहेगा. सर्दी-गर्मी-बारिश में बोकुल आपका भरोसा है, इसलिए बोकुल को वोट दें

बता दें कि ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी राजनीतिक रूप से एक-दूसरे के परस्पर कट्टर विरोधी मानें जाते रहे हैं. अधीर रंजन चौधरी लगातार ममता बनर्जी पर हमला बोलते रहते हैं. अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगातार अत्याचार करने का आरोप लगाया है.

अधीर के बयान पर जानें क्या बोले जयराम रमेश

अधीर रंजन चौधरी के कथित बयान “अगर कांग्रेस को नहीं तो बीजेपी को वोट दें लेकिन टीएमसी को नहीं” पर पार्टी के नेता जयराम रमेश का कहना है, मैंने वीडियो नहीं देखा है और मुझे नहीं पता कि कौन सा वीडियो है. किस संदर्भ में उन्होंने यह बात कही है, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि 2019 में बीजेपी की जो सीटें मिली हैं, इस चुनाव में उनसे कम सीटें बीजेपी को मिले.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसकी पूरी कोशिश करेगी. यह विधानसभा चुनाव नहीं, बल्कि लोकसभा चुनाव है. कांग्रेस इंडिया गठबंधन में है. ममता बनर्जी ने भी कहा है कि टीएमसी गठबंधन का हिस्सा है, हालांकि, हम टीएमसी के साथ सीटों का बंटवारा नहीं कर सके.

अधीर के बयान से सियासत गरमाई

बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि कांग्रेस का लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन हुआ है और कांग्रेस ने लेफ्ट के लिए 12 सीटें छोड़ी हैं. इन 12 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. वहीं, बीजेपी और टीएमसी राज्य की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. ममता बनर्जी कांग्रेस, बीजेपी और लेफ्ट पर एक-दूसरे का मदद करने का आरोप लगाती रही हैं. अब अधीर रंजन चौधरी के बयान से सवालिया निशान लग गए हैं और इसे लेकर सियासत गरमा गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1