राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. डिप्टी सीएम बनने के साथ ही तेजस्वी यादव की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी और बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है. जानकारी के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को अपनी बुलेट प्रूफ कार दी है. तेजस्वी को ये जेड प्लस सुरक्षा सुविधा राज्य सरकार की ओर से दी गई है. तेजस्वी यादव ने बुधवार को ही बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वह दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. इससे पहले 2015 में नीतीश कुमार की सरकार में उन्होंने ये पद संभाला था.

