CBSE 12th RESULT DECLARED: लड़कियां 99.67%, लड़के 99.13% और ट्रांस्जेंडर 100% पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक करें. इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 99.37% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 1304561 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है. दिल्ली क्षेत्र का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस साल कुल 99.84% दर्ज किया गया है. सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के 65000 बच्चों का रिजल्ट नहीं आया है. 5 अगस्त को आएगा. कारण फिलहाल मूल्यांकन नीति बताया जा रहा है.

70 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक पाए. वहीं 150,152 छात्रों को 90 से 95 प्रतिशत अंक मिले हैं. सीबीएसई बोर्ड के कुल 12, 96, 318 छात्र हुए पास. लड़कियों का प्रदर्शन, लड़कों से बेहतर रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 0.54 फीसदी ज्‍यादा रहा.

रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक- http://cbseresults.nic.in/class12/Class12th21.htm

बोर्ड पहली बार फॉरेन स्‍टूडेंट्स के लिये ऑनलाइन मार्कशीट उपलब्‍ध कराएगा. कंपाटमेंटल परीक्षा का परिणाम भी जल्‍द ही घोषित किया जाएगा.

संस्थान के मुताबिक आंकड़े
JNV 98.70 99.94 98.70% 99.94%
KV 98.62% 100%
CTSA 98.23% 100%
Govt 94.94% 99.72%
Govt-aided 91.56% 99.48%
Independent 88.22% 99.22%

CBSE 12वीं परिणाम 2021 में प्रदर्शन:
CBSE 12वीं के रिजल्ट में इस साल लड़कियों ने लड़कों से 0.54 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया है.
लड़कियां – 99.67% पास
लड़के – 99.13% पास
ट्रांसजेंडर – 100% पास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1