बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के कमिश्नर प्रवीण परदेसी ने कहा है कि लगातार बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच मुंबई में सभी गैरजरूरी सामानों (Non-essential items) की दुकान खोले जाने के 4 मई के आदेश को वापस ले लिया गया है। BMC की ओर से अब सिर्फ किराने की दुकानों और मेडिकल स्टोर (grocery shops and medical stores) आदि आवश्यक चीजों की दुकानों के खुलने की अनुमति ही दी गई है।
यह आदेश मुंबई (Mumbai) में लगातर बढ़ते Covid-19 के मामलों के चलते जारी किया गया है। बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 653 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद BMC कमिश्नर ने शराब की दुकानों के बंद किए जाने पर कहा कि यह कदम बड़े स्तर पर सामाजिक दूरी (Social Distancing) के नियमों का नियमों का उल्लंघन करने के चलते उठाया गया है। इस आदेश के बाद मुंबई में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगीं।