MAHARASHTRA NEWS

बीएमसी चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है एलान, शाम 4 बजे चुनाव आयोग की कांफ्रेंस

महाराष्ट्र में BMC समेत अन्य नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान आज (सोमवार, 15 दिसंबर) हो सकता है. महाराष्ट्र चुनाव आयोग शाम 4.00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है. यह कांफ्रेंस सह्याद्री गेस्ट हाउस में शाम 4.00 बजे होगी. माना जा रहा है कि यह पीसी बीएमसी चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए ही की जा रही है.

बता दें, बीएमसी सहित महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं और जिला परिषदों के इलेक्शन शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. करीब 3.5 साल से पेंडिंग इन चुनाव को लेकर आज शाम तक ऐलान किया जा सकता है. यह संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि आज राज्य चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है.

महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के एक सीनियर नेता ने दावा किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग दोपहल के बाद कभी भी तारीखों की ऐलान कर सकता है.

एक ही चरण में होंगे 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव
बताया जा रहा है कि सभी 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव एक साथ एक ही चरण में कराए जा सकते हैं. इसमें मुंबई, पुणे समेत सभी प्रमुख शहर शामिल हैं. 15 दिसंबर के बाद राज्य में कभी भी आचार संहिता लागू की जा सकती है.

जनवरी में हो सकता है मतदान
कयास लगाए जा रहा हैं कि महानगर पालिका के चुनाव के लिए मतदान 12 से 15 जनवरी के बीच हो सकते हैं. मतदान के अगले ही दिन नतीजों की घोषणा की जा सकती है. इसके लिए चुनाव आयोग तैयारी कर रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि कोर्ट ने चुनाव आयोग को 31 जनवरी 2026 तक सभी स्थानीय स्वशासी संस्थाओं के चुनाव पूरे करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में यह जरूरी है कि सभी 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव जनवरी में ही संपन्न किए जाएं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1