गुजरात के कांडला बंदरगाह और इंडियन ऑयल कांडला रिफाइनरी के पास रासायनिक भंडारण टैंकों के एक गोदाम में विस्फोट से अफरातफरी मच गई। विस्फोट में अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है।
चारों ओर धुएं का गुबार दिख रहा है। घटना पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी तक कोई भी इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहा है।
आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनगर कांडला बंदरगाह पर अमूनन कड़ी चौकसी रहती है। इसके बावजूद उसके नजदीक विस्फोट होने से सुरक्षा एजेंसियां हैरत में हैं।