Bihar BJP List: बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाने लगा है. चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसी बीच राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. नेता अपने-अपने सहयोगियों को साधने और समीकरण दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.
इसी कड़ी में अब एक बड़ी खबर दिल्ली से सामने आई है. बताया जा रहा है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक 5 अक्टूबर को दिल्ली में हो सकती है. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बैठक में पहले चरण की सीटों पर उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे सकती है.
भाजपा इस बार प्रदेश में पूरी ताकत झोंकने के मूड में है. यही कारण है कि हाईकमान खुद उम्मीदवारों की सूची को लेकर गंभीर है. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.
गठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (सेक्युलर)’ को सात सीटें मिली थीं.
इसके अलावा, उस समय बीजेपी के साथ गठबंधन में रही मुकेश सहनी की ‘विकासशील इंसान पार्टी (VIP)’ ने भी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इस पूरे चुनाव में JDU की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही थी.
वहीं, महागठबंधन की ओर से भी रणनीतिक बैठकें लगातार हो रही हैं. राजद और कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति जल्द बनने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, अब सभी की निगाहें 5 अक्टूबर को होने वाली भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर टिकी हैं. इस बैठक के बाद बिहार चुनावी राजनीति में हलचल और तेज होने की पूरी संभावना है.