Union Minister Giriraj Singh

बिहार:  गिरिराज सिंह पर युवक ने की हमले की कोशिश, लगाए मुर्दाबाद के नारे

बिहार के बेगूसराय में स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर शनिवार को जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने हमला करने की कोशिश की. बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री सिंह गिरिराज सिंह शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में बलिया प्रखंड में जनता दरबार कर लोगों की समस्या सुन रहे थे. घटना के बाद स्थानीय सांसद ने बताया कि जनता दरबार कार्यक्रम समाप्त कर जाने लगे तभी एक युवक माइक लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगा. इस दौरान वह मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा. उसका व्यवहार ऐसा था कि वह अब हमला करेगा.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस बात का जब भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने विरोध किया तब आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह पर मुक्का चला दिया. हालांकि, वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को बचा लिया.

बताया जाता है कि आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है. घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य है कि युवक की दाढ़ी होने के कारण राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी उसके तरफ खड़ा हो जाएंगे. लेकिन गिरिराज सिंह ऐसे चीजों से डरने वाले नहीं है. जो भी इस क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसका हम विरोध करते रहेंगे.

उन्होंने एक बार फिर वक्फ बोर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा फतुहा ही नहीं बल्कि बेगूसराय में भी हिंदुओं के जमीन पर नोटिस भेजा जा रहा है और उसे अपना बताया जा रहा है. वक्फ बोर्ड जमीन हड़पो आंदोलन चला रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1