Bihar rail accident: बिहार के जमुई जिले में जसीडीह-झाझा रेलखंड पर देर रात सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। तीन डिब्बे नदी में गिर गए और करीब 10 डिब्बे पलट गए, जिससे रेल परिचालन बाधित हो गया। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रैक बहाली में जुटे हैं। हादसे में जनहानि की खबर नहीं है, जबकि घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Bihar rail accident: बिहार के जमुई जिले में बीती देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जसीडीह-झाझा रेलखंड पर सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई, जिससे रेल ट्रैक पर अफरा-तफरी मच गई। इस रेल हादसे में ट्रेन के तीन डिब्बे पुल के पास नीचे नदी में जा गिरे, जबकि करीब 10 डिब्बे पलट गए। दुर्घटना के कारण इस रूट पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है।
हादसे से रेल संचालन प्रभावित
मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है और कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। यात्रियों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सुबह से ही रेलवे ने राहत और मरम्मत कार्य तेज कर दिया है।
मौके पर पहुंचे अधिकारी, बहाली का काम जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई। भारी क्रेन मंगाई गई हैं और ट्रैक को साफ करने का काम जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द ट्रैफिक बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
बड़ी दुर्घटना टली, जनहानि की खबर नहीं
इस हादसे में किसी मानव हानि की जानकारी सामने नहीं आई है। राहत की बात यह है कि ट्रेन मालगाड़ी थी, इसलिए बड़ा मानवीय नुकसान होने से बच गया।
जांच के आदेश
रेल प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती आशंका के अनुसार, तकनीकी खराबी या ट्रैक की समस्या इसकी वजह हो सकती है। विस्तृत रिपोर्ट जांच के बाद सामने आएगी।

