बदमाशों ने Patna पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के खाजपुरा स्थित अशोकपुरी में वर्षा ज्वेलर्स शॉप पर बदमाशों ने करीब 20 लाख की लूट की है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर चंद पांच मिनट में करीब15-20 लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण और 12 हजार रुपए लूट लिए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस देर रात तक घटनास्थल की जांच करने में जुटी रही।
वहीं दूसरी ओर SSP उपेंद्र कुमार शर्मा ने लूट की घटना की पुष्टि की है। बदमाशों की पहचान के लिए दुकान के आस-पास लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक सुरेंद्र कुमार वर्मा मूलरूप से बक्सर निवासी हैं, जो राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी रोड नंबर एक में रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम करीब 7:30 बजे वह दुकान में बैठे थे।
इस दौरान बाइक सवार 3 बदमाश आए। जिनमें से एक बाइक के पास खड़ा था और दो बदमाश रिवॉल्वर के साथ अंदर घुस आए। जिसमें एक अपराधी ने दुकानदार की गर्दन पकड़ ली। दूसरे ने कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी। जिसके बाद बदमाशों ने 5 मिनट में दुकान के अंदर बॉक्स में रखे 300 ग्राम से ज्यादा के सोने के आभूषण और दो किलो चांदी लूट ली।
साथ ही बदमाशों ने दुकानदार की जेब में रखे ATM कार्ड, 12 हजार नकद, भी छीन लिए। जिसके बाद वह तीनों बदमाश अशोकपुरी की तरफ फरार हो गए। पुलिस जांच में पता चला कि सड़क किनारे मौजूद इस दुकान में न तो कोई सशस्त्र सुरक्षाकर्मी रखा गया था और न ही CCTV कैमरा लगाया गया था। वहीं दुकान के पास स्थित एक मकान में लगा CCTV कैमरा खराब पाया गया। घटनास्थल के पास मौजूद एक अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे को पुलिस खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है।