Bihar Free Bijli Yojana

Bihar Free Electricity: 125 यूनिट मुफ्त बिजली का हुआ ऐलान,जानिए किन राज्यों में मिलता है सबसे ज्यादा फायदा

Bihar Free Electricity: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले सरकार लगातार प्रदेश के लोगों को एक के बाद एक तोहफे दे रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों का बिजली बिल कम करने का बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने राज्य के लोगों को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. यानी अब तय सीमा तक बिजली खर्च करने पर बिल नहीं देना होगा.

इससे प्रदेश के करीब 1.67 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. लेकिन आपको बता दें बिहार इस मामले में सबसे आगे नहीं है. देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां इससे ज्यादा मुफ्त बिजली दी जा रही है. चलिए आपको बताते हैं कि किन राज्यों में लोगों को सबसे ज्यादा मुफ्त बिजली का फायदा मिल रहा है.

इन राज्यों में बिहार से ज्यादा मिल रही है फ्री बिजली
बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले बिहारवासियों पर सरकारी तोहफों की भरमार हो रही है. बिहार सरकार की ओर से अब 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान हुआ है. लेकिन आपको बता दें बिहार से पहले कई राज्यों में इससे भी ज्यादा फ्री बिजली दी जा रही है. पंजाब इस मामले में सबसे आगे है जहां लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है.

इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है जहां 200 यूनिट बिजली हर महीने फ्री दी जा रही है. तो वहीं दिल्ली में भी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का फायदा मिल रहा है और 200 यूनिट के बाद भी सब्सिडी का लाभ मिलता है. इन राज्यों की तुलना में बिहार अभी पीछे है, लेकिन चुनाव से पहले मिले इस तोहफे ने बिहारवासियों को जरूर थोड़ी राहत दी है.

अगस्त से मिलेगा बिहारवासियों को फायदा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि राज्य के 1.67 करोड़ लोगों को अब 100 नहीं सीधे 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. उन्होंने एक्स पोस्ट करके ऐलान किया कि 1 अगस्त 2025 से इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा. यानी अगस्त से बिजली का बोझ थोड़ा हल्का हो जाएगा. सरकार की फ्री बिजली की स्कीम को इस चुनावी नजरिए से भी काफी अहम माना जा रहा है. दिल्ली के आम आदमी पार्टी ने भी फ्री बिजली योजना से दिल्ली वासियों का दिल जीत लिया था. अब देखना होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह फैसला बिहार के लोगों का दिल जीत पाता है या नहीं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1