Bihar Chunav: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा की शुरुआत कर दी है. उन्होंने पहली सभा सीवान में की. सीएम नीतीश ने सीवान के बड़हरिया बिधानसभा क्षेत्र के बड़कागांव उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चुनावी सभा की. सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने लालू-रबड़ी के शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि पहले अपराध चरम पर था. विकास नाम की कोई चीज नहीं थी…शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. नीतीश कुमार ने कहा कि हम जब आते थे तो लोगों के घर जाकर मिलते थे..कहीं कोई विकास नहीं था..वो सब कुछ नहीं किया था..सिर्फ परिवारवाद था..लूट मची थी..अपराध का बोलबाला था.
इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम 2005 से आए तो सभी के लिए काम किया..कानून राज स्थापित हुआ. सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने हर क्षेत्र में काम किया और आगे भी काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से पूरा सहयोग मिल रहा है. फिर एक बार इन सभी प्रत्याशी को वोट दीजिये हम लोग आगे भी बहुत काम करेंगे.
नीतीश कुमार के साथ संजय झा, दिलीप जायसवाल भी मंच पर मौजूद रहे. मंच पर सीवान सदर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडे, बड़हरिया विधानसभा के प्रत्याशी इंद्रदेव सिंह पटेल, महाराजगंज के एनडीए प्रत्याशी हेमनारायण साह, गोरयाकोठी बिधानसभा के एनडीए प्रत्याशी देवेसकांत सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.
सीवान की सभा समाप्त कर नीतीश कुमार दूसरी सभा के लिए हेलीकॉप्टर से रघुनाथपुर निकल गए. सीएम नीतीश रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज राजपुर के मैदान में दूसरी सभा करेंगे.

