Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को लालू यादव से मुलाकात की. अशोक गहलोत ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव और तेजस्वी यादव के बैठक चुनाव से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान बिहार कांग्रेस के नेता भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं राबड़ी देवी आवास से निकलने के बाद अशोक गहलोत ने स्पष्ट किया कि “महागठबंधन में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है. सब मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे और मिलकर ही जीत हासिल करेंगे.”
अशोक गहलोत ने कहा कि “कुछ सीटों पर मामूली मतभेद जरूर हैं, लेकिन आज हम सभी साथी मिलकर उन मसलों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. 4 से 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति है, लेकिन यह कोई बड़ी समस्या नहीं है. चुनाव में पहले भी कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट होती रही है. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है.”
अशोक गहलोत ने बताया कि आरजेडी (RJD) और कांग्रेस के बीच समन्वय बना हुआ है और सभी दल एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि “हम सबकी लड़ाई भाजपा और एनडीए के खिलाफ है, न कि एक-दूसरे के खिलाफ। महागठबंधन के उम्मीदवार जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव में उतर रहे हैं.”
कृष्णा अल्लावरू भी राबड़ी देवी आवास पर मौजूद थे और उन्होंने भी कहा कि “हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को महागठबंधन की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी जिसमें महागठबंधन की ओर से सभी बातों को स्पष्ट किया जाएगा.” अशोक गहलोत ने कहा कि “हम सब मिलकर प्रचार करेंगे और जीत के साथ वापस आएंगे. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन ही इस बदलाव की ताकत है.”

