Bihar Assembly Election 2025

Bihar Chunav: दरभंगा से अमित शाह की हुंकार, बिहार में सीएम की सीट खाली नहीं, नीतीश ही चेहरा…

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच दरभंगा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए के पक्ष में बड़ी रैली की. इस रैली में शाह ने साफ कहा कि बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार हैं. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “सीएम या पीएम की कोई सीट खाली नहीं है. यहां नीतीश कुमार जी हैं और वहां मोदी जी. आपके लिए कोई जगह नहीं है.”
शाह ने अपने भाषण की शुरुआत सीता माता और मिथिला की धरती को प्रणाम करते हुए की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और गायिका शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देकर मिथिला का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार दरभंगा की सभी 10 सीटें एनडीए की झोली में डाल दें.
अमित शाह ने कहा कि मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर बीजेपी की उम्मीदवार हैं और वह पूरे देश में मिथिला का नाम रोशन करेंगी. शाह ने मिथिला की संस्कृति से जुड़ी उपलब्धियों को गिनाया. जैसे मधुबनी पेंटिंग का जीआई टैग, मखाना बोर्ड की स्थापना, और सीता माता मंदिर निर्माण की शुरुआत. उन्होंने कहा कि ₹850 करोड़ की लागत से सीता मैया का भव्य मंदिर बन रहा है, जो रामायण सर्किट का हिस्सा होगा.

उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव, कांग्रेस और तेजस्वी यादव ने बिहार को सिर्फ घोटाले दिए. चाहे वो चारा घोटाला हो या जमीन के बदले नौकरी का. शाह ने कहा, “मोदी सरकार ने जहां 4 लाख करोड़ की सड़कें बनाईं, वहीं कांग्रेस और आरजेडी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया.”
अमित शाह ने अपनी सरकार की योजनाओं की भी लंबी सूची गिनाई ….5 लाख तक मुफ्त इलाज (आयुष्मान भारत योजना), हर गरीब को घर और गैस कनेक्शन, 5 किलो मुफ्त अनाज और महिलाओं को 2 लाख तक लोन देने की बात कही.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1